
Doodle Cricket: क्रिकेट प्रेमियों के लिए गूगल ने एक बहतरीन गेम लॉन्च किया है डूडल क्रिकेट के नाम से। वैसे तो Google समय समय पर कुछ न कुछ गेम लाता रहता है, उस समय जो भी इवेंट चल रहा हो उस हिसाब से।
इस बार Google ने Doodle Cricket launch किया है। इस गेम को सबसे पहले 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टाइम लॉन्च किया था। कोरोना के समय 2020 में गूगल ने गेम को एक बार फिर से लॉन्च किया था, ताकि घर में बैठे-बैठे लोगों की बोरियत को दूर किया जा सके।
Doodle Cricket गेम कैसे खेले:
अब बात करें कि क्रिकेट खेल को कैसे खेले? तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि खेल खेलने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में सर्च करना होगा डूडल क्रिकेट और जो लिंक सबसे पहले आएगा उस पर क्लिक कर के ओपन करे।
यहाँ आपको पुरा स्टेडियम जैसा view मिलेगा। जहां पर बल्लेबाज और फील्डर के साथ साथ दर्शक भी होंगे जो आपके रन बना ने पर आपको चीयर करेंगे और आउट होने पर अंपायर ऑउट होने का बोर्ड दिखाएगा।
इस गेम को पुरा क्रिकेट के असली गेम के जैसा ही बनाया गया है। याहा पर 6 या 4 मारेंगे और साथ ही साथ रन भी भाग सकेंगे, हाँ पर रन भागना आपके हाथ में नहीं होगा, वो गेम अपने आप से रन लेगा।
गेम को आप कंप्यूटर में खेलने के साथ ही साथ आप मोबाइल में भी डाउनलोड कर सकेंगे। मोबाइल गेम के प्लेयर में और कंप्यूटर में खेले जाने वाले गेम के प्लेयर में आपको थोड़ा सा अलग देखने को मिलेगा।
Doodle Cricket एक बहुत अच्छा गेम है जिसे बच्चे भी खेल सकते और बड़े भी खेल सकते है। हर किसी को यह गेम एक बार तो जरूर खेलना चाहिए। और यकीन मानिए आप इस गेम के फैन बन जाओगे।
Doodle Cricket कहाँ पर खेलें
Laptop पर या Desktop पर खेलने के लिए- Doodle Cricket
Mobile में खेलने के लिए यहाँ से डाउनलोड करें- click here
ये भी पढ़े: