Love-Quotes-in-Hindi

25 लव कोट्स इन हिंदी | 25 Love Quotes in Hindi

Topics cover: Love Quotes in Hindi ( love lines in Hindi, love thoughts in Hindi, Heart touching love quotes in Hindi, true love quotes in Hindi, heart touching quotes in Hindi, romantic quotes in Hindi, emotional love quotes in Hindi, loving good morning quotes in Hindi, heart touching true love Shayari image, romantic love true love good morning Shayari, short love quotes in Hindi, attitude love quotes in Hindi, self love quotes in Hindi, emotional love quotes in Hindi, top love quotes in Hindi)

नमस्कार दोस्तों, आज आप बहुत ही प्रभावशाली और दिल को छू जाए ऐसे कोट्स पढ़ेंगे। जो की है लव कोट्स इन हिंदी (love quotes in hindi)। प्यार के बारे में कौन ऐसा है जो नहीं जानता होगा या कभी प्यार नहीं किया होगा। शायद ही ऐसा कोई इस दुनिया में होगा।

प्यार एक ऐसा एहसास है जो हमें खुशी देता है। प्यार के बिना हमें ये सारा संसार बेकार लगता है। प्यार हमेशा दिल से ही होता जिसमे बहुत सारी अलग-अलग भावनाओ का समावेश होता है। प्यार में जब इंसान होता है तो वो बहुत खुश होता है। प्यार में इंसान पूरी दुनिया को भूल जाता है और बस उसी इंसान के बारे में सोचता रहता है।

सच्चा प्यार तो वो होता है जो हर हालात में आपका साथ दे। चाहे आप सुख में हो या दुःख में हो हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा है। आपकी खुशी को अपना समझे। आपके दुःख को अपना दुःख मान कर उसमे आपका साथ दे।

ऐसे ही प्यार भरे कोट्स आपके लिए लेके आये है जो आपको और प्यार से भर देगा। अगर आपको भी ये लव कोटे हिंदी में पसंद आते है तो इन कोट्स को आप अपने प्यार करने वालो के साथ शेयर करे। ताकि वो भी आपके प्यार को समझ सके और इस से हमे भी मोटिवेशन मिलेगा ऐसे ही मज़ेदार कोट्स आपके साथ शेयर करने के लिए।

Love Quotes in Hindi

जब कोई इतना खास बन जाये, उसके बारे में ही सोचना एहसास बन जाये, तो मांग लेना खुदा से उसे ज़िन्दगी के लिए, इससे पहले वह किसी और की साँस बन जाये

जो नजरों से जितना दूर होता है उतना ही वह दिल के पास होता है, मुश्किल से भी जिसकी एक झलक देखने को न मिले, वही ज़िन्दगी में सबसे ख़ास होता है

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है, कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है, पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।

Love Lines in Hindi

काश कि तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे दूर से देखते, पर नजदीक से देखने का हक़ बस हमारा होता है।

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है, दिल ना चाह कर भी खामोश रह जाता है, कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है, कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है।

तुम्हारे प्यार की दास्तां हमने अपने दिल से लिखी है, ना थोड़ी ना बहुत बे-हिसाब लिखी है, किया करो हमे भी अपनी दुआओं में शामिल, हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है।

आइना देखोगे तो मेरी याद आएगी, साथ गुजरी वो मुलाकात याद आएगी, पल भर के लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी।

इश्क़ वह नही है, जो तुझे मेरा कर दें, बल्कि इश्क़ तो वह है, जो तुझे किसी और का ना होने दें।

नज़र और नसीब का भी नया इत्तेफ़ाक़ है ना, नज़र भी उसे ही पसंद करती है, जो नसीब में नही होता।

लोग बदलते है, हालात बदलते है, प्रेम करने वाले भी बदलते है, मगर प्रेम कभी नहीं बदलता।

प्यार तो दिल से होना चाहिए, किस्मत का क्या है वह तो कभी भी बदल सकती है।

दो लोगो में अगर कभी झगड़ा ना हो, तो समझ लेना, उनका रिश्ता दिल से नही, दिमाग से निभाया जा रहा है।

रिश्ता हमेशा दिल से होना चाहिए, शब्दो में नही, नाराज़गी हमेशा शब्दों में होनी चाहिए, दिल में नहीं।

सच्चा प्यार समझ से पैदा होता है।

प्यार क्या होता है हमें कहां पता था, बस एक दिन तुम दिखे हमें और हम खो गये।

प्यार का मतलब ये नहीं होता कि आपकी कोई गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड हो प्यार का मतलब ये होता है कोई स्पेशल हो जिस की आप फ़िक्र करे और जिसे आपकी फ़िक्र हो।

जिस्म से नही, दिल से तुम्हे चाहते है, मौत तो मुकम्मल है, एक दिन आनी है पर कुछ पल तेरे साथ जीना चाहते है।

मैं इश्क़ हूँ, तू ज़िद है, मैं तुझमे हूँ, तू मुझमें है।

सुन तो ज़रा तेरी हर मीठी यादें मेरी आँखों में बसी हैं और ये तब तक रहेगी, जब तक ये आँखे खुली है।

सुनो तुम यूँ हमसे खफा ना हुआ करो, पता है ना कि हम कुछ भी नही तुम्हारे बिना।

जब से आँखों में बसे हो तुम मेरी नूर बनके यकीन मानो तब से कोई भी नज़ारा तुम बिन अच्छा नहीं लगता।

अगर मुझे अपनी ज़िन्दगी दोबारा जीने का मौका मिले तो इस बार तेरा नाम पहले अपने हाथों की लकीरों में लिखवा कर आऊंगा।

चाहे कितनी भी बातें कर लो चैटिंग से, पर दिल की तलब पूरी होती है, जब तुम्हे देखूं आँखों के सामने।

हाथ थामे रखना दुनिया में भीड़ भारी है खो ना जाऊ कही में, ये ज़िम्मेदारी तुम्हारी है।

इन आँखों से पी लूँ तुझे इस दिल में क़ैद कर लूँ, मेरी अमानत है तू,आ तुझे सबसे छुपा कर रख लूँ।

ये भी कोट्स पढ़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *