
जो लोग ऑनलाइन पैसे कामने के तरीके ढूंढ रहे है उनके लिए हम कुछ ट्रस्टेड एंड बेस्ट वेबसाइट लेके आये है। जिनके ऊपर आप यकीन कर सकते हैं की यह वेबसाइट पेमेंट करती है। ये ऐसी वेबसाइट है जिन पर आप आँख बंद कर भरोसा कर सकते है।
ये वेबसाइट काफी पुरानी है अगर आपने भी कभी ऑनलाइन एअर्निंग के बारे में सर्च किया हो तो हो सकता है आपने इनके बारे में सुना हो।
उन वेबसाइट का नाम है:
- ySense.
- Swagbucks.
इन साइट को कौन-कौन ज्वाइन कर सकता हैं?
इन साइट को ज्वाइन करने के लिए किसी भी तरह की स्किल और नॉलेज की जरूरत नहीं होती है। इसे कोई भी ज्वाइन कर सकता है। चाहे वह हाउसवाइफ हो या फिर स्टूडेंट हो या फिर कोई कैसी भी जॉब कर रहा हो ज्वाइन कर सकता है। बस जरूरत है रोजाना 30 से 40 मिनट्स निकाल कर इस पर कुछ आसान से टास्क करते रहना।
रोजाना कितना कामा सकते है?
बात करें कि रोजाना कितना कमा सकते है तो $10 से $15 तक आप कमा सकते हो कुछ बहुत ही आसान टास्क करके हर दिन।
चलिए हम आप को बताते है इन साइट को ज्वाइन कैसे करते है:
- ySense.
ySense को ज्वाइन करने के लिए आपको यहाँ पर लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद ySense का इंटरफ़ेस इस तरह दिखेगा।
- इसके बाद आपको अपना Email-ID और पासवर्ड डालकर ज्वाइन कर लेना है।
- फिर आपको Email के जरिये Verified करने को बोलेंगे।
- जब आपका अकाउंट Verified हो जायगा तब आपको अपने प्रोफाइल को कम्पलीट करना होगा।
- फिर उसके बाद पैसे कमाने के लिए आपको कुछ छोटे-छोटे कामों को करना होता है जैसे:
- Survey करना,
- Games खेलना,
- App Install करना,
- कुछ Offers को पूरा करना और
- साथ में आप ySense को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ySense referral करके भी पैसे कमा सकते हैं।
- उनके Earning का 30% तक आपको भी मिलेगा।
- और अधिक समझने के लिए नीचे वीडियो को देखें।
- Swagbucks.
Swagbucks को ज्वाइन करने के लिए यहाँ दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Swagbucks को भी इसी तरह ज्वाइन करना होगा
- Email-ID और पासवर्ड डालकर जैसे ऊपर दिए हुए इमेज में दिख रहा है
- फिर इसके बाद आप को Email के जरिये अपना Account Verified करना होगा।
- उसके बाद आप पैसे कमाने के लिए Eligible हो जाएगंगे।
- इसमें आपको earning Daily Poll करके,
- Daily Search करके,
- Daily Discover,
- Survey Complete करके पैसे कमा सकते हैं।
- Swagbucks से भी आप रेफरल प्रोग्राम के जरिये 10% तक.का कमीशन कमा सकते हैं और अधिक समझने के लिए आप निचे दिए हुए Video को देख सकते है।