Tag Archives: reverse image search

Google Reverse Image Search क्या है? और गूगल रिवर्स इमेज सर्च कैसे करे?

Google Reverse Image Search

Google Reverse Image Search- क्या आपके पास कोई ऐसा इमेज है जिसके बारे में आपको कुछ भी नहीं पता कि ये किसका है? कहा से आया है? कब बना है? वो इमेज कुछ भी हो सकती है जैसे, किसी इंसान की तस्वीर या फिर किसी जगह का फोटो या कोई भी फोटो हो सकता है।

हमारे पास व्हाट्सएप पर बहुत से मैसेज आते हैं जिनमे से कुछ के बारे में हमे पता होता है लेकिन कुछ ऐसे भी मैसेज होते हैं जिनके बारे में हमे कुछ नहीं पता होता है लेकिन हम उसके बारे में जानना चाहते हैं पर हम ये नहीं पता होता कि इस इमेज के बारे में जानकरी कहा से जुटानी है।

अगर आपको नहीं पता तो इसमे शर्मिंदा होने की कोई जरूरी नहीं है और आप भी जानने के इच्छुक है, जैसे की मैं भी था, तो मैं आपको बताता हूँ कि आपको कुछ नहीं करना है बस कुछ क्लिक करना है और जादू से आपको पता चल जाएगा कि इस इमेज का मालिक कौन है या फिर कहे तो ये इमेज सबसे पहले कहा से आई थी इंटरनेट पर और इसी की तरह और कोई मिलती जुलती इमेज होगी तो उसके बारे में भी आपको पता चल जाएगा।

अब आप ये भी सोच रहे हैं कि आपके सोचने मात्र से ऐसा रास्ता भी निकल गया। लेकिन यहा आपको थोड़ी निराशा होगी कि ये सिर्फ आपके सोचने से नहीं हुआ है, इसके पीछे ऐसे लोगो का हाथ है जिनको इसकी सबसे ज्यादा जरूरी है।

अब आप भी पूछेंगे के ऐसे कौन लोग हैं जिनको ऐसी ज़रुरत पढ़ गई थी। तो मैं आपको बतादू कि आज के इंटरनेट के युग में कोई भी इमेज को मैनुपलेट(हेरफेर करना) कर सकता है या कहे तो आपको कोई इमेज दिखा कर आपको भ्रमित कर सकता है कि ये “देखो इस पर जगह पर यह क्या हो रहा है” पर असल में उस इमेज का बताए गए जगह से दूर दूर तक का कोई रिश्ता नहीं होता है। ऐसा लोग बस झूठ का प्रचार करने के इरादे से करते हैं।

इसी समस्या से निपटने के लिए ही गूगल ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जो आपको सच जानने में मदद करेगा। बड़े बड़े अखबार और टीवी समाचार चैनलों को जो हमारे लिए सच्ची खबर लेके आते हैं ये फीचर उनके लिए लॉन्च किया गया था। हां इसका इस्तमाल आम लोग भी कर सकते हैं। आपको भी इसका इस्‍तेमाल झूठ को फेलने से रोके के लिए करना चाहिए।

Google Reverse Image Search क्या है?

गूगल रिवर्स इमेज Google Reverse Image या कहे तो गूगल सर्च बाय इमेजेज Google Search by Images एक ऐसी तकनीक है जो आपको इमेज का स्रोत जानने में मदद करती है। इस इमेज को कहा सबसे पहले कहाँ अपलोड किया गया था, किसके द्वारा और कब अपलोड किया गया था ये सब जानने में मदद करता है।

Google Reverse Image Search कैसे इस्तेमाल करें?

आपके मन में भी इमेज द्वारा सर्च करने की तीव्र इच्‍छा हो रही होगी? तो ज़रा सा धर्य रखिये। बात करे इस्तमाल करने की तो आप इसे कंप्यूटर और मोबाइल दोनो में कर यूज़ कर सकते हैं।

Google Reverse Image Search कंप्यूटर में कैसे यूज करते हैं?

Google Reverse Image Search: Step-1

आपको अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम को ओपन करना है और गूगल सर्च पर गूगल इमेज सर्च करना होगा।

Google Reverse Image Search: Step-2

वहाँ परआपको कैमरा आइकन पर क्लिक करना है जो सर्च बार के राइट साइड में है, माइक के बाद वाले आइकन पर।

Google Reverse Image Search: Step-3

आपके पास अब 2 विकल्प है, या तो आप पहले से जो इमेज आपके कंप्यूटर में सेव है उसको यहां पर अपलोड करे या फिर आपने कोई इमेज को इंटरनेट पर कहीं किसी वेबसाइट पर देखा हो और उसके बारे में जान ना चाहते हो तो उस इमेज के लिंक से सर्च करे।

Google Reverse Image Search: Step-4

Upload a file पर क्लिक कर के आप अपने कंप्यूटर में सहेजी गई छवि के बारे में जान सकते है, जहां पर भी वो इमेज सेव है उस पर जा कर क्लिक करें और अपनी फोटो के बारे में जाने।

Google Reverse Image Search: Step-5

Paste image link से इमेज का सोर्स पता करने के लिए, आपको सबसे पहले इंटरनेट पर जहां कहीं भी आप कोई इमेज देख रहे हैं तो उस इमेज पर राइट क्लिक करें। राइट क्लिक कर के कॉपी इमेज एड्रेस copy image address पर क्लिक करे फिर वापीस गूगल इमेज सर्च पर उस लिंक को पेस्ट कर दे।

Image-Google

Google Reverse Image Search मोबाइल में कैसे में कैसे यूज करते हैं?

Google Reverse Image Search Android मोबाइल में इस्तेमाल करने के के लिए आपको Google Play Store से App डाउनलोड करना होगा।

App यहाँ से डाउनलोड करे

ये भी पढ़े:

=> Doodle Cricket क्या है?