Category Archives: Google

यह पेज आपको Google के बारे पूरी जानकारी देगा।

जैसे Google के नए नए products, services और भी बहुत कुछ आपके लिए यहाँ पर उपलब्ध होगा।

Halloween 2022 के लिए Google ने जारी की costumes list

Google Halloween Fright Geist
Source: Google

Google ने Halloween प्रेमियों के लिए एक ऐसी लिस्ट तैयार की है जो Halloween प्रेमियों को बहुत पसंद आने वाली है।

Google ने साल 2022 में सर्च होने वाले Halloween costumes ideas की एक ऐसी लिस्ट तैयार की है जो उन लोगो को बहुत पसंद आने वाली है जो हेलोवीन celebrate करना चाहते है और उन्हें अभी तक समझ नहीं आ रहा है के कौन से costumes को चुने।

Google Trends Presents Frightgeist ये उस वेबसाइट का नाम है जहाँ पर आप जा कर देख सकते है की लेटेस्ट में क्या चल रहा है या यूँ कहे कि लोग सबसे ज़्यादा Google पर कौन से costumes के बारे में searches कर रहे है।

Google की ऐसी लिस्ट बनाने के पीछे की वजह लोगो का समय बचाना है।

उन लोगो का बहुत समय बचेगा इस वेबसाइट से जो की अभी तक ये तय नहीं कर पा रहे है कि उन्हें Halloween के दिन कौन सा costumes पहन कर Halloween पार्टी में जाना है।

Halloween में दो दिन बचे हैं और लोगों पर काफी दबाव होगा की पार्टी के लिए कौन सा costumes को फाइनल करे।

Source: Google

अगर लोग ये भी देखना चाहते है कि उनके राज्य में कौन सा costumes ट्रेंडिंग पर है तो ये भी इस वेबसाइट से मुमकिन है या फिर पुरे देश के costumes के लिए होने वाले सर्च डाटा को देखना चाहे तो वो भी इस वेबसाइट से कर सकते है।

ये वेबसाइट इतनी कमाल की है ना सिर्फ उन लोगो के लिए जो Halloween costumes खरीदना चाहते है बल्कि ये वेबसाइट उन लोगो के लिए भी है जो costumes बेचना चाहते है।

सेलर्स को बहुत ज़्यादा फायदा मिलेगा इस वेबसाइट के डाटा से। वो अब ये देख सकेंगे के कौन से जगह पर लोग कौन-कौन से costumes ज़यादा सर्च हो रहे है।

अगर एक उदहारण से समझे के लोग इस वेबसाइट से कैसे लाभ उठा सकते है, अगर किसी को ये जानना है कि Spider-Man के costumes को सबसे ज़यादा किस स्टेट में सर्च करा जा रहा है या Witch के costumes को किस जगह सबसे ज़यादा देखा जा रहा है इंटरनेट पर तो ये उसके लिए Google Halloween Frightgeist एक अच्छा माध्यम हो सकता है।

2022 के सबसे ज़यादा सर्च करे जाने वाले Costumes ideas:

  1. Witch
  2. Spider-Man
  3. Dinosaur
  4. Stranger Things
  5. Fairy
  6. Pirate
  7. Rabbit
  8. Cheerleader
  9. Cowboy
  10. Harley Quinn
  11. Clown
  12. Vampire
  13. 1980s
  14. Hocus Pocus
  15. Pumpkin
  16. Chucky
  17. Doll
  18. Angel
  19. Batman
  20. Bear
  21. Zombie
  22. Ninja
  23. Superhero
  24. Toy Story
  25. Ghost
  26. Tinker Bell
  27. Devil
  28. Spider
  29. Princess
  30. Star Wars
Source: Google

आप किसी भी costumes ideas को कहा सबसे ज़्यादा देखा जा रहा है, उस costumes के ऊपर क्लिक कर के जान सकते है।

और भी बहुत डिटेल में है इस वेबसाइट पर costumes searches की लोकेशन को जान ने के लिए, कहा कौन सा costumes सबसे ज़्यादा लोगो को पसंद आ रहा है।

अगर आप भी Halloween के लिए costumes सर्च कर रहे है और समझ नही आ रहा के क्या ख़रीदे तो ये वेबसाइट आपके काम को थोड़ा आसान करने में हेल्प करेगी।

भारत में भी होल्लोवीन को बहुत पसंद करा जा रहा है। अगर आप भी होल्लोवीन लवर है तो ज़रूर इस वेबसाइट को चेक करे।

वेबसाइट को यहाँ से visit करें

ये भी पढ़े:

=> Google Reverse Image Search क्या है?

Google Reverse Image Search क्या है? और गूगल रिवर्स इमेज सर्च कैसे करे?

Google Reverse Image Search- क्या आपके पास कोई ऐसा इमेज है जिसके बारे में आपको कुछ भी नहीं पता कि ये किसका है? कहा से आया है? कब बना है? वो इमेज कुछ भी हो सकती है जैसे, किसी इंसान की तस्वीर या फिर किसी जगह का फोटो या कोई भी फोटो हो सकता है।

हमारे पास व्हाट्सएप पर बहुत से मैसेज आते हैं जिनमे से कुछ के बारे में हमे पता होता है लेकिन कुछ ऐसे भी मैसेज होते हैं जिनके बारे में हमे कुछ नहीं पता होता है लेकिन हम उसके बारे में जानना चाहते हैं पर हम ये नहीं पता होता कि इस इमेज के बारे में जानकरी कहा से जुटानी है।

अगर आपको नहीं पता तो इसमे शर्मिंदा होने की कोई जरूरी नहीं है और आप भी जानने के इच्छुक है, जैसे की मैं भी था, तो मैं आपको बताता हूँ कि आपको कुछ नहीं करना है बस कुछ क्लिक करना है और जादू से आपको पता चल जाएगा कि इस इमेज का मालिक कौन है या फिर कहे तो ये इमेज सबसे पहले कहा से आई थी इंटरनेट पर और इसी की तरह और कोई मिलती जुलती इमेज होगी तो उसके बारे में भी आपको पता चल जाएगा।

अब आप ये भी सोच रहे हैं कि आपके सोचने मात्र से ऐसा रास्ता भी निकल गया। लेकिन यहा आपको थोड़ी निराशा होगी कि ये सिर्फ आपके सोचने से नहीं हुआ है, इसके पीछे ऐसे लोगो का हाथ है जिनको इसकी सबसे ज्यादा जरूरी है।

अब आप भी पूछेंगे के ऐसे कौन लोग हैं जिनको ऐसी ज़रुरत पढ़ गई थी। तो मैं आपको बतादू कि आज के इंटरनेट के युग में कोई भी इमेज को मैनुपलेट(हेरफेर करना) कर सकता है या कहे तो आपको कोई इमेज दिखा कर आपको भ्रमित कर सकता है कि ये “देखो इस पर जगह पर यह क्या हो रहा है” पर असल में उस इमेज का बताए गए जगह से दूर दूर तक का कोई रिश्ता नहीं होता है। ऐसा लोग बस झूठ का प्रचार करने के इरादे से करते हैं।

इसी समस्या से निपटने के लिए ही गूगल ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जो आपको सच जानने में मदद करेगा। बड़े बड़े अखबार और टीवी समाचार चैनलों को जो हमारे लिए सच्ची खबर लेके आते हैं ये फीचर उनके लिए लॉन्च किया गया था। हां इसका इस्तमाल आम लोग भी कर सकते हैं। आपको भी इसका इस्‍तेमाल झूठ को फेलने से रोके के लिए करना चाहिए।

Google Reverse Image Search क्या है?

गूगल रिवर्स इमेज Google Reverse Image या कहे तो गूगल सर्च बाय इमेजेज Google Search by Images एक ऐसी तकनीक है जो आपको इमेज का स्रोत जानने में मदद करती है। इस इमेज को कहा सबसे पहले कहाँ अपलोड किया गया था, किसके द्वारा और कब अपलोड किया गया था ये सब जानने में मदद करता है।

Google Reverse Image Search कैसे इस्तेमाल करें?

आपके मन में भी इमेज द्वारा सर्च करने की तीव्र इच्‍छा हो रही होगी? तो ज़रा सा धर्य रखिये। बात करे इस्तमाल करने की तो आप इसे कंप्यूटर और मोबाइल दोनो में कर यूज़ कर सकते हैं।

Google Reverse Image Search कंप्यूटर में कैसे यूज करते हैं?

Google Reverse Image Search: Step-1

आपको अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम को ओपन करना है और गूगल सर्च पर गूगल इमेज सर्च करना होगा।

Google Reverse Image Search: Step-2

वहाँ परआपको कैमरा आइकन पर क्लिक करना है जो सर्च बार के राइट साइड में है, माइक के बाद वाले आइकन पर।

Google Reverse Image Search: Step-3

आपके पास अब 2 विकल्प है, या तो आप पहले से जो इमेज आपके कंप्यूटर में सेव है उसको यहां पर अपलोड करे या फिर आपने कोई इमेज को इंटरनेट पर कहीं किसी वेबसाइट पर देखा हो और उसके बारे में जान ना चाहते हो तो उस इमेज के लिंक से सर्च करे।

Google Reverse Image Search: Step-4

Upload a file पर क्लिक कर के आप अपने कंप्यूटर में सहेजी गई छवि के बारे में जान सकते है, जहां पर भी वो इमेज सेव है उस पर जा कर क्लिक करें और अपनी फोटो के बारे में जाने।

Google Reverse Image Search: Step-5

Paste image link से इमेज का सोर्स पता करने के लिए, आपको सबसे पहले इंटरनेट पर जहां कहीं भी आप कोई इमेज देख रहे हैं तो उस इमेज पर राइट क्लिक करें। राइट क्लिक कर के कॉपी इमेज एड्रेस copy image address पर क्लिक करे फिर वापीस गूगल इमेज सर्च पर उस लिंक को पेस्ट कर दे।

Image-Google

Google Reverse Image Search मोबाइल में कैसे में कैसे यूज करते हैं?

Google Reverse Image Search Android मोबाइल में इस्तेमाल करने के के लिए आपको Google Play Store से App डाउनलोड करना होगा।

App यहाँ से डाउनलोड करे

ये भी पढ़े:

=> Doodle Cricket क्या है?

Doodle Cricket क्या है?

Image: Google

Doodle Cricket: क्रिकेट प्रेमियों के लिए गूगल ने एक बहतरीन गेम लॉन्च किया है डूडल क्रिकेट के नाम से। वैसे तो Google समय समय पर कुछ न कुछ गेम लाता रहता है, उस समय जो भी इवेंट चल रहा हो उस हिसाब से।

इस बार Google ने Doodle Cricket launch किया है। इस गेम को सबसे पहले 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टाइम लॉन्च किया था। कोरोना के समय 2020 में गूगल ने गेम को एक बार फिर से लॉन्च किया था, ताकि घर में बैठे-बैठे लोगों की बोरियत को दूर किया जा सके।

Doodle Cricket गेम कैसे खेले:

अब बात करें कि क्रिकेट खेल को कैसे खेले? तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि खेल खेलने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में सर्च करना होगा डूडल क्रिकेट और जो लिंक सबसे पहले आएगा उस पर क्लिक कर के ओपन करे।

यहाँ आपको पुरा स्टेडियम जैसा view मिलेगा। जहां पर बल्लेबाज और फील्डर के साथ साथ दर्शक भी होंगे जो आपके रन बना ने पर आपको चीयर करेंगे और आउट होने पर अंपायर ऑउट होने का बोर्ड दिखाएगा।

इस गेम को पुरा क्रिकेट के असली गेम के जैसा ही बनाया गया है। याहा पर 6 या 4 मारेंगे और साथ ही साथ रन भी भाग सकेंगे, हाँ पर रन भागना आपके हाथ में नहीं होगा, वो गेम अपने आप से रन लेगा।

गेम को आप कंप्यूटर में खेलने के साथ ही साथ आप मोबाइल में भी डाउनलोड कर सकेंगे। मोबाइल गेम के प्लेयर में और कंप्यूटर में खेले जाने वाले गेम के प्लेयर में आपको थोड़ा सा अलग देखने को मिलेगा।

Doodle Cricket एक बहुत अच्छा गेम है जिसे बच्चे भी खेल सकते और बड़े भी खेल सकते है। हर किसी को यह गेम एक बार तो जरूर खेलना चाहिए। और यकीन मानिए आप इस गेम के फैन बन जाओगे।

Doodle Cricket कहाँ पर खेलें

Laptop पर या Desktop पर खेलने के लिए- Doodle Cricket

Mobile में खेलने के लिए यहाँ से डाउनलोड करें- click here

ये भी पढ़े:

=> Google Reverse Image Search क्या है?